दिल्ली: नया साल आने में बस कुछ ही घंटे शेष हैं। सभी न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी अपना प्लान बना लिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और रणवीर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए श्रीलंका रवाना हो गए हैं। वैसे अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है और दोनों अब साथ में नहीं हैं। हालांकि फिर भी दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया।
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो दोनों फिल्म पद्मावती में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज पर काफी विवाद हो रहा है। पद्मावती में रणवीर सुल्तान खिलजी का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं दीपिका, रानी पद्मावती का किरदार निभाते दिखेंगी।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। कुछ दिनों पहले ये खबर आई कि इस विवाद को खत्म कर रिलीज की तारीफ की घोषण करने के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।
इस कमेटी में इतिहासकारों के अलावा राजघराने के लोग भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने मेवाड़ राजपरिवार के विश्वराज सिंह से फिल्म देखने की गुजारिश की है। खबरों के मुताबिक इन सभी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 7 जनवरी को रखी जा सकती है। ये सभी सदस्य मिल कर फैसला करेंगे कि फिल्म को कब रिलीज किया जाना चाहिए या फिर रिलीज किया जाना चाहिए या नहीं।
खबर ये भी है कि सेंसर बोर्ड ने जयपुर के 2 वेटनर हिस्टोरियंस प्रोफेसर बीएल गुप्ता और प्रोफेसर आरएस खनजरोत को भी फिल्म देखने के लिए इन्वाइट किया है।