पूरी तरह फिटनेस हासिल करने वाली पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स की सिंगल्स इवेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए एकतरफा जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टखने की चोट के कारण टीम स्पर्धा में भारत के गोल्ड मेडल जीतने के अभियान में नहीं खेलने वाली सिंधू ने फिजी की आंद्रा वाइटसाइड को केवल 18 मिनट में 21-6 21-3 से शिकस्त दी
टीम स्पर्धा में सभी मैच खेलने वाली सायना नेहवाल ने भी दक्षिण अफ्रीका की एलिस डिविलियर्स को 21-3, 21-1 से हराने में केवल 18 मिनट का समय लिया. ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता पर मैच के दौरान किसी भी समय थकान हावी नहीं दिखी. उन्होंने कहा , ‘मैं केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करके टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ उठाना चाहती हूं. मेरे लिए अच्छी बात यह है कि मैं इस कोर्ट पर पहले से खेल रही हूं. जब आप किसी स्थान पर एक या दो सप्ताह से खेल रहे होते हो तो परिस्थितियों से वाकिफ हो जाते हो.’
रित्विका गाडे ने भी केवल 18 मिनट में घाना की ग्रेस अतिपाका को 21-5 21-7 से हराया. पुरूष सिंगल्स में के श्रीकांत ने मारीशस के आतिश लुबाह को 21-13, 21-10 से पराजित किया जबकि एच एस प्रणॉय ने मारीशस के ही क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को आधे घंटे तक चले मैच में 21-14, 21-6 से हराया.