featured

CWG 2018 : निशानेबाजी में हीना सिद्धु ने भारत को दिलाया ग्यारवां स्वर्ण पदक

#BreakingNews

भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धु ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन भारत की झोली में 11वां स्वर्ण पदक डाल दिया। कार्डियक सर्जन हीना ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता। हीना ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को रजत पदक हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को कांस्य पदक मिला। वहीं भारत के अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में खाली हाथ रह गए। दोनों को केवल निराशा ही हाथ लगी है। गगन को इस स्पर्धा के फाइनल में सातवां और चैन को चौथा स्थान हासिल हुआ। भारतीय अनुभवी निशानेबाज गगन ने फाइनल में कुल 142.3 अंक हासिल किए, वहीं चैन को 204.8 अंक हासिल हुए।

गगन ने क्वलीफिकेशन में तीसरा स्थान, तो चैन सिंह ने छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।गगन ने क्वालीफिकेशन में कुल 617.0 अंकों का स्कोर किया, वहीं चैन सिंह ने 614.2 अंकों का स्कोर किया।गगन ने पहले राउंड में 102.5, 104.8, तीसरे में 102.3, चौथे में 103.2, पांचवें में 103.4 और आखिरी राउंड में 100.8 का स्कोर किया।वहीं चैन सिंह ने 104.3, 104.2, 103.1,100.9, 102.3, 99.4 का स्कोर किया।

Leave a Reply

Exit mobile version