featured

CWG 2018: पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा के फाइनल में भारत के तेजिंदर सिंह मिली हार

#BreakingNews

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा के फाइनल में भारत के तेजिंदर सिंह हार गए। गोलाफेंक के फाइनल में तेजिंदर सिंह आठवें पायदान पर रहे। तेजिंदर ने 19.42 मीटर की दूरी तक गोला फेंका।

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक न्यूजीलैंड के टी. वाल्श के नाम रहा। उन्होंने 21.41 मीटर की दूर तक गोला फेंका। नाईजीरिया के छक्वुयूबुका ने 21.14 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर रजत पदक जीता। कांस्य पदक कनाडा के टिम नेडो के अपने नाम किया। उन्होंने 20.91 मीटर की दूरी तक गोला फेंका।

Leave a Reply

Exit mobile version