#BreakingNews
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के 10वें दिन में अब तक भारत ने 21 गोल्ड मेडल हासिल कर लिए। नीरज चोपड़ ने जेवलिन थ्रो में भारत के लिए 21वां गोल्ड हासिल किया। आज के दिन में अब तक भारत ने 5 गोल्ड अपने नाम किए।
भारतीय स्टार मुक्केबाज मेरी कॉम और गौरव सोलंकी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। मेरी कॉम ने 48 किलो वर्ग में आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हार दिया। वहीं 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में पुरुष वर्ग में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। संजीव फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। आपकों बाता दे कि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम ने पहली बार पदक हासिल किया है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरी कॉम ने आखिरी बार भाग लिया था और उनके इस सफर का गोल्ड अंत हुआ।
बॉक्सिंग से लिहास से आज का दिन कुछ खास रहा है। भारत ने आज के दिन अब तक पांच पदक हासिल कर लिए हैं। मेरी कॉम के बाद भारत के लिए अमित पंघाल, मनीष कोशिक और सतीश कुमार ने अलग अलग वर्ग में खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल किए। इसी के साथ भार के कब्जे में अब 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 16 बॉन्ज मेडल हैं।