दिल्ली: देश भर में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के लेकर मचे हड़कंप और इस विरोध में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए खुलेआम दी जा रही धमकियों पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना विरोध जताया है. आलिया भट्ट और वरुण धवन के बाद अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने दीपिका को दी गई धमकियों पर बात करते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का मुद्दा उठाया है. इस फिल्म का विरोध राजस्थान की श्री राजपूत करणी सेना द्वारा शुरू किया गया और देखते ही देखते यह विरोध इतना बढ़ता चला गया कि आखिकार इस फिल्म की रिलीज ही टालनी पड़ी है. इसी विरोध के दौरान दीपिका पादुकोण का सर काटने वाले को 10 करोड़ का इनाम, नाक काटने पर ईनाम जैसी धमकियां दी गई हैं.
इस तरह एक महिला को दी जा रही खुलेआम धमकी पर दीया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रीय टेलीविजन पर सम्मान और गौरव के गलत विचारों को पेश करने के लिए हमारे देश की एक महिला के खिलाफ हिंसक धमकियां दे रहे लोग खुलेआम घूम रहे हैं. हमारा देश कैसा हो गया है. अगर हमारे देश की महिलाओं को ऐसे ही धमकियां दी जाती रहीं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी.’
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण मेवाड़ की राजपूती रानी पद्मिनी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने का दावा करते हुए कुछ संगठन इसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर से प्रमाण पत्र न मिल पाने के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया है.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ ही रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी नजर आने वाली हैं और विरोध प्रदर्शनों के दौरान दीपिका के साथ ही अदिति को भी सोशल मीडिया पर कई धमकियां दी गईं.