featured

यूं नजर आए दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम! हो गया निकाह…

टीवी की सुपरहिट जोड़ी दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम का निकाह हो गया. यह जोड़ी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में थी और इसकी वजह थी इनकी शादी. फैन्‍स अक्‍सर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक नाम दे देते हैं और दीपिका और शोएब की जोड़ी ‘शोएका’ के नाम से प्रसिद्ध है. ‘शोएका’ का निकाह शोएब के गृहनगर भोपाल में हुआ है. निकाह में दीपिका गुलाबी जोड़े में सजी नजर आईं. जबकि वहीं शोएब ने दुल्‍हे का पूरा अवतार अपनाया और सेहरे में नजर आए. उत्‍तर प्रदेश में शोएब के गृहनगर में निकाह करने के बाद यह जोड़ी मुंबई में 26 फरवरी को अपने दोस्‍तों का रिसेप्‍शन देने वाली है.

बता दें कि मुंबई में एयरहोस्‍टेस के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली दीपिका कक्‍कड़ की यह दूसरी शादी है. इससे पहले वह पायलेट रौनक सेमसन से शादी कर चुकी हैं और इन दोनों के अलग होने की खबरें 2012 में आने लगी थीं. दीपिका और शोएब साल 2011 में सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर मिले थे. दीपिका ‘ससुराल सिमर का’ से पहले ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में भी नजर आ चुकी हैं.

दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम एक टीवी सीरियल के द्वारा एक दूसरे से मिले और अब इन दोनों की शादी किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं लग रही है. पहले प्री-वेडिंग शूट में यह जोड़ी सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ के अंदाज में दिखी तो वहीं अपनी शादी की रस्मों में भी इनका फिल्‍मी अंदाज ही नजर आया. बुधवार को इन दोनों की हल्‍दी की रस्‍म के बाद मेहंदी और संगीत की रस्‍में हुई, जिसमें यह जोड़ी साथ में नाचती नजर आई.

बता दें कि टीवी के साथ ही दीपिका कक्‍कड़ जल्‍द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. वह निर्देशक जे. पी. दत्ता की फिल्‍म ‘पलटन’ का हिस्‍सा बनने वाली हैं, जिसकी घोषणा उन्‍होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर की.

Leave a Reply

Exit mobile version