अपने जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र अब ढाबा कारोबार में हाथ आजमाने उतरे हैं। उन्होंने मुरथल जीटो रोड पर ढाबा खोला है। धर्मेंद्र इस ढाबे का उद्घाटन करने मुंबई से पहुंचे। उन्होंने अपने ढाबे की खासियत बताते हुए कहा कि यहां लजीज व्यंजन के साथ शांति और सुकून वाला माहौल मिलेगा। मुरथल देश भर में अपने ढाबों के लिए जाना जाता है।
अभिनेता धर्मेंद्र ने मुरथल पहुंचकर पूरे विधि-विधान से ढाबा का उद्घाटन किया। पहले नारियल फोड़ा फिर फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार उन्हें मुरथल खींच लाया। जीबी रोड से गुजरने वाले लोगों को उनका ढाबा जरूर आकर्षित करेगा। धर्मेंद्र ने उम्मीद जताई कि जैसे लोगों ने उन्हें बतौर अभिनेता प्यार दिया है, उसी तरह हमेशा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने भी अपने प्रशंसकों को दिल में बसा रखा है। सफलता के सवाल पर धर्मेंद्र ने कहा कि जो अच्छा इंसान होगा, सफलता उसी के आगे सिर झुकाती है।
धर्मेंद्र के ढाबे की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए यहां उनकी हिट फिल्मों से जुड़ी चीजें भी देखने को मिलेंगी। मसलन, फिल्म शोले की पानी की टंकी और ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे के गीत की शूटिंग में इस्तेमाल बाइक का ढाबे पर आने वाले लोग दीदार कर सकेंगे। इस दौरान सोनीपत टाउन से जुड़े लोगों ने धर्मेंद्र से मुलाकात कर बताया कि शहर में बन रहे म्यूजियम में शोले फिल्म की प्रतिकृति रखी जाएगी। लोगों के आमंत्रण पर धर्मेंद्र ने म्यूजियम आने का आमंत्रण स्वीकार किया।