featured

दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ को अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया जाता रहा है। वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं कि दिशा कथित बॉयफ्रेंड टाइगर को को-स्टार्स से इंटरएक्ट करने से भी रोकती हैं। हालांकि अब दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। दिशा का कहना है कि टाइगर सिर्फ उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। दिशा और टाइगर अपनी अपकमिंग फिल्म बागी-2 में भी रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, ”मैं सिर्फ टाइगर के साथ ही घूमना और मस्ती करना पसंद करती हूं, किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ नहीं क्योंकि वह उनके साथ ज्यादा सहज महसूस करती हैं। इसके साथ ही उनके पास बॉलीवुड पार्टीज को अटेंड करने की क्षमता नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में पार्टीज ज्यादातर 11 बजे के बाद शुरू होती हैं।” टाइगर और दिशा को एक साथ डांस क्लास और वर्क आउट करते हुए देखा जा चुका है जिसके बाद दिशा औ टाइगर की डेटिंग की खबरें सामने आईं। दिशा ने आगे बताया, यदि वह टाइगर के साथ नहीं बल्कि किसी अन्य दोस्त के साथ हैगऑउट करते हुए स्पॉट की जाएंगी, मीडिया में फिर भी ऐसी खबरें आती रहेंगी कि उन्होंने इस शख्स के लिए टाइगर को अकेला छोड़ दिया। प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए दिशा ने कहा, टाइगर के साथ काम करने में सहज महसूस होता है, जब फिल्म में रोमांटिक सीन को लेकर सवाल किया गया तो टाइगर और दिशा हंसने लगे।

फिलहाल टाइगर और दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म बागी-2 के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों छोटे परदे के शोज में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रहे हैं। फिल्म में टाइगर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। दिशा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version