featured

डायरेक्टर अली अब्बास अब सलमान के साथ ला रहे ‘भारत’

सलमान खान और अली अब्बास जफर साथ में तीसरी फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों इससे पहले सुल्तान और टािगर जिंदा है में काम कर चुके हैं। अली के डायरेक्शन में बनी दोनों ही फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं टाइगर अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। दोनों की जोड़ी अब भारत में काम करेगी। इस फिल्म की घोषणा एक्टर के 52वें जन्मदिन पर हुई थी। फिल्म को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री और टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर की आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी। इसके बारे में अली अब्बास जफर ने समाचार एजेंसी से बातचीत की।

जफर ने कहा- इस फिल्म का निर्देशन करने का प्रस्ताव सलमान की तरफ से ही आया था। उन्होंने मुझे फिल्म दी और कहा कि मुझे यह काफी अच्छी लगी है और मुझे इसे देखने के लिए कहा। मैंने इसे देखा और मुझे यह काफी पसंद आई। सलमान ने कहा टाइगर जिंदा है के बाद आप इसे करेंगे। आप वास्तविक फिल्म की तरह ही रीमेक नहीं बना सकते हैं। सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य आपकी कहानी और किरदार को प्रभावित करता है, लेकिन मुझे फिल्म की मूल बातें काफी पसंद आईं। ओड टू माई फादर कोरियन सिनेमा के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म के रीमेक का अधिकार सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने खरीदा है।

फिल्म की कहानी 1947 में हुए विभाजन पर आधारित होगी। ओड टू माय फादर को योन जे-क्यूं ने डायरेक्ट किया था। इसकी कहानी कोरियाई युद्ध के समय एक युवक द्वारा किए गए वादे के आस-पास घूमती है। जफर ने फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी देने से मना करते हुए कहा- हम मार्च के बाद काम शुरू करेंगे। मैं एक महीने सोना चाहता हूं। हमलोग अभी इस फिल्म के शुरुआती चरण में हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version