featured

एकता कपूर ने कास्टिंग काउच पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात…

इंडियन टेलिविजन और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत एकता कपूर ने कास्टिंग काउच पर बहुत बड़ा बयान दिया है। एकता कपूर ने कहा है कि यहां बहुत से प्रोड्यूसर्स हैं जो काम देने के नाम पर यौन शोषण करते हैं लेकिन ऐसे एक्टर्स की भी कमी नहीं है जो काम पाने के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाते हैं। एकता कपूर का ये बयान हार्वे वेइंस्टीन के यौन शोषण मामलों पर पूछे सवाल के बाद आया है। बता दें, वाइंस्टीन पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। इसे लेकर दुनियाभर में पिछले साल बाकायदा #Metoo कैंपेन भी चला था। हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं एकता कपूर ने कहा, ‘इंडस्ट्री में कई ऐसे प्रड्यूसर्स हैं जो अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल कर ऐक्टर्स का यौन शोषण करते हैं। हालांकि, कई ऐसे ऐक्टर्स भी हैं जो काम के लिए अपनी सेक्शुअलिटी का इस्तेमाल करते हैं। कहानी के दो पहलू होते हैं लेकिन लोग अक्सर दूसरे पहलू पर बात नहीं करना चाहते हैं।’

एकता कपूर ने ये भी कहा, ‘इस इंडस्ट्री में दो तरह के लोग हैं। हमेशा से यह माना जाता रहा है कि पावरफुल इंसान ही छोटे और उभरते एक्टर का फायदा उठाता है लेकिन यह सच नहीं है। कई बार लोग काम के लिए अपना सेक्शुअली यूज करवाते हैं लेकिन एक निर्माता अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अलग रखता है।’

बता दें, बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने एकता कपूर के पिता और जाने माने ऐक्टर जितेंद्र के खिलाफ सेक्शुअल हरासमेंट को लेकर मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने गलत हरकत की थी। हालांकि, जितेंद्र की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया।

Leave a Reply

Exit mobile version