featured

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली के साथ अपने रिश्ते को किया कन्फर्म…

SI News Today

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और ‘यारियां’ के हीरो हिमांश कोहली के प्यार के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने इस रिश्ते पर अपनी मुहर नहीं लगाई है. हालांकि, हाल ही में नेहा ने एक बयान जरूर दिया है इस रिश्ते को लेकर जिससे ये लगता है कि उन्होंने अपने रिश्ते को तकरीबन कन्फर्म कर दिया है.

नेहा हो गई हैं हिमांश के प्यार में गिरफ्तार
नेहा ने अपने और हिमांश के रिश्ते के बारे में चल रही खबरों पर कहा है कि, ‘वो दोनों यारियां के दिनों से ही साथ हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब हमसफर भी बन गए हैं क्योंकि काम की वजह से हम ज्यादातर ट्रैवल करते रहते हैं. हम अच्छे दोस्त बनकर ही खुश हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’

‘हमसफर’ वीडियो साथ में किया शूट
नेहा ने हिमांश के साथ अभी हाल ही में एक गाने ‘हमसफर’ को शूट किया है इस गाने में वो हिमांश के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी. इस गाने को नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. खबरों के मुताबिक दोनों ने न्यू ईयर और वैलेनटाइन्स डे साथ में मनाया था. दोनों भले ही अपने प्यार का इजहार सामने न करें लेकिन जिस तरीके से खबरें आ रही हैं उससे तो सब कुछ शीशे की तरह साफ नजर आता है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version