featured

इस वजह से उर्वशी रौतेला पर भड़के पुलकित सम्राट, जानिए रिपोर्ट…

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने को तैयार है। इस फिल्म में इमरान हाशमी का फेमस सॉन्ग ‘आशिक बनाया आपने का रीमेक भी है। इस गाने में उर्वशी रौतेला परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उर्वशी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में भी जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं। इसके चलते उर्वशी सोशल मीडिया पर भी जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। पिछले दिनों उर्वशी और एक्टर पुलकित सम्राट के बीच में काफी गहमागहमी की खबरें आई थीं।

फिल्म ‘सनम रे’ में यामी गौतम, पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला ने साथ में काम किया था। इस बीच यामी और पुलकित के रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ा। स्पॉट बॉय के अनुसार इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उर्वशी ने कह दिया था कि यामी और पुलकित ‘रियल लाइफ कपल हैं। इसके बाद पुलकित और उर्वशी के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक मार दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो साल के बाद अचानक उर्वशी ने पुलकित का फिर से जिक्र किया है।

इसके चलते उर्वशी आजकल सबको बता रही हैं कि पुलकित और उर्वशी दोबारा अच्छे दोस्त बन चुके हैं। दोनों साथ पार्टीज में जाते हैं और साथ में फिल्में भी देखते हैं। इतना ही नहीं दोनों का लेट नाइट कॉफी सेशन भी चलता है। उर्वशी बताती हैं कि वह खोए हुए समय को मेक अप कर रहे हैं। वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार जब पुलकित सम्राट से इस बाबत सवाल किया गया तो पुलकित ने इस बात को बेसलेस बताया। साथ ही पुलकित ने कहा कि उन्हें मुबारक हो। अफवाहें फैलाने के लिए उन्हें गुडलक। उन्हें इसकी जरूरत है। बता दें, उर्वशी की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसको लेकर उर्वशी इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version