जन्नत 2′ से फेम पाने वाली यह एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आजकल चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा सोशल सर्विस में भी दिलचस्पी रखती हैं। जी हां, ईशा गुप्ता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के दो गांव गोद लिए हैं।
वहीं ईशा ने यह दो गांव को गोद लेने का मकसद बताया कि गांव में शिक्षा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गांव में कई ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता।
ईशा ने आगे बताया कि अगर ऐसे बच्चों की मदद करने में मैं सक्षम रहती हूं तो मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती। बता दें कि उन्होंने उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के दो गांव को गोद लिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ईशा को सोशल सर्विस करते हुए देखा गया है, इससे पहले भी भारत में गरीब फुटबॉलर्स को अच्छी ट्रेनिंग के लिए एक एकेडमी खोलने की घोषाणा भी की थी।