बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनकी डायलॉग डिलिवरी को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. उनके डायलॉग डिलिवरी टाइमिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं और इस मामले में अगर उन्हें डायलॉग डिलिवरी का दादा कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. 1 जनवरी 1951 को जन्में नाना पाटेकर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें, वह जल्द ही मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि नाना पाटेकर एक्टिंग में तो माहिर हैं ही लेकिन वह खाना बनाना भी काफी अच्छे से जानते हैं और उनका मानना है कि वह अच्छा खाना बनाते हैं. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों के लिए खुद खाना बनाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वह एक्टर से ज्यादा बेहतर कुक हैं. वह चाहे तो एक आलीशान जिंदगी जी सकते हैं लेकिन वह फिर भी एक छोटे घर में रहते हैं और सरल जिंदगी जीना पसंद करते हैं.
वह एक एनजीओ भी चलाते हैं जो किसानों, नदी संरक्षण और जरूरदमंद लोगों की मदद करती है और उनके लिए काम करती है. इतना ही वह खुद भी मौका मिलने पर लोगों की मदद करते हैं. करियर की बात करें तो उन्होंने मुजफ्फर अली की फिल्म गमन में एक छोटे रोल से शुरुआत की थी. उन्हें एन चंद्रा की फिल्म अंकुश और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा से पहचान मिली. 1991 में रिलीज हुई उनकी फिल्म क्रांतिवीर में उनके काम की काफी सरहाना हुई.
उन्होंने ‘यशवंत’, ‘वजूद’, ‘युगपुरुष’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया. इसके अलावा उन्होंने ‘प्रहार’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन भी किया. वहीं उन्हें ‘खामोशी’, ‘यशवंत’, ‘अब तक छप्पन’, ‘अपहरण’, ‘वेलकम’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए भी जाना जाता है. उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. आज उनके जन्मदिन पर हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.