featured

हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा का अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे…

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा का जन्मदिन इस बार बेहद खास रहा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हरभजन सिंह ने उन्हें बेहद अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया. उनके जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भज्जी ने खुद इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

भज्जी ने मनाया गीता का जन्मदिन
वैसे तो भज्जी ने अपनी पत्नी गीता का हर बार जन्मदिन मनाया लेकिन इस बार का जन्मदिन बेहद खास रहा. हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा को जन्मदिन की न सिर्फ बधाई दी बल्कि उनके जन्मदिन की तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर कर दिया और इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा, हैप्पी बर्थडे वाइफ, खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और हंसते रहो. इन तस्वीरों में गीता के मुंह पर ढेर सारा केक नजर आ रहा है. वहीं हरभजन सिंह साथ में बैठे हैं.

लंबे डेट के बाद की थी शादी
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त तक डेट किया था. जिसके बाद ही दोनों ने शादी की. दोनों का रोमांस उस वक्त काफी चर्चा में रहा था. एक बार तो शाहरुख ने भी मजाक-मजाक में हरभजन से पूछा था कि, ‘आपका घर कब ‘बसरा’ है.’ भज्जी और गीता की अब एक बेटी भी है.

Leave a Reply

Exit mobile version