featured

हिना खान, बंदगी और बेनाफ्शा ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम में मचाया धमाल…

बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। कई हफ्तों से बिग बॉस के घर में घरवालों को राहत की सांस नहीं मिल रही थी। लगातार घर वालों को कभी लक्जरी टास्क तो कभी कैप्टंसी टास्क मिल रहे थे। इसके चलते अब घरवाले थोड़ा थके नजर आ रहे थे। लेकिन अब बिग बॉस ने घर वालों के बारे में सोचते हुए उन्हें थोड़ी मस्ती करने का मौका दिया है। जी हां, बिग बॉस के घर में इस हफ्ते लोग काफी मस्ती करेंगे। घर में बहुत बड़ा स्वीमिंग पूल है। इस स्वीमिंग पूल में सारे घर सदस्य एक साथ एंज्वॉय करते हुए नजर आएंगे।

इसके चलते अब बिग बॉस के घर का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। सारे घरवाले एक दूसरे के साथ भरपूर एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं। क्योंकि घर में अब तक लगातर लड़ाई झगड़ों का माहौल बना हुआ था। ऐसे में इस टेंशन भरे माहौल से सारे कंटेस्टेंट को आजादी देने के लिए घर में स्वीमिंग पूल मस्ती के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान घर में सारे मर्द खूब उछल कूद करते हैं।

वहीं घर में सारी फीमेल्स भी नए अवतार और अलग अंदाज में नजर आती हैं। स्वीमिंग पूल में मस्ती करने के लिए बेनाफ्शा, हिना और बंदगी अपने हॉट अवतार में आती हैं। तो वहीं अर्शी ब्लैक ब्लाउड और पिंक साड़ी में पानी में उतरती हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version