featured

सुपर 30 के सेट से रितिक रोशन की नई तस्वीर!

Hrithik Roshan's new picture from super 30 set!

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार रितिक रोशन की एक तस्वीर देख कर पिछले दिनों आप जरूर हैरान हुए होंगे। और अब वो आपको फिर से हैरान करने वाले हैं, जब आप ये तस्वीर देखेंगे।

रितिक और चरित्र अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना की एक तस्वीर सुपर 30 के सेट से आई है जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल चौकने वाली बात उनके नए लुक को लेकर है जिसमें उनका वजन बहुत ही कम दिखा रहा है। रोल के लिए रितिक ने वजन पर ख़ूब काम किया है ताकि वो उन आनंद कुमार के यंग डेज़ की तरह नज़र आएं, सुपर 30 के नाम से कॉम्पिटिशन एग्जाम की कोचिंग क्लासेज़ शुरू की हैं।

आपको याद हो कि रितिक की कुछ तस्वीरें पिछले दिनों भी आई थीं जिसमें वो राजस्थान की सड़कों पर पापड़ का बास्केट लेकर साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे थे । इस फिल्म का शेड्यूल वाराणसी में भी हुआ था। राजस्थान के संबल गांव में फिल्म की शूटिंग की गई । रितिक के ये लुक में दर्शक के सामने आयेंगे तो जाहिर है दर्शक उन्हें देख कर चौकेंगे ही लेकिन सूत्रों के अनुसार शूटिंग स्पॉट पर अपने प्रिय कलाकार को इस लुक में सड़कों पर देख कर लोगों ने खूब आनंद लिया है। रितिक ने अबतक कभी किसी तरह का किरदार नहीं निभाया है। यह पहली बार है जब वह किसी फिल्म में कॉमन मैन बनेंगे और पापड़ भी बेचते नजर आयेंगे।

दरअसल फिल्म की पूरी कहानी बिहार में कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जिनकी फिल्म का नाम सुपर 30 है। फिल्म में मृणाल ठाकुर रितिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। मुमकिन है कि आनंद कुमार की जिंदगी में उन्होंने पापड़ बेचने का भी व्यवसाय भी किया हो। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Exit mobile version