featured

भारतीय नागरिक हैं सुपरस्टार अक्षय, कनाडाई नागरिकता को बताया ‘मानद’…

SI News Today

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल उठते रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कनाडाई नागरिक बताया जाता है, लेकिन एेसा नहीं है। खुद अक्षय ने इसका खंडन किया है। जब एक इवेंट के दौरान अक्षय से रिपोर्टर ने उनकी नागरिकता को लेकर सवाल पूछा तो अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें जो कनाडाई नागरिकता मिली हुई है, वह ‘मानद’ है। अक्षय ने कहा, वह ‘मानद’ नागरिकता है, यह वो नहीं जो आपको लग रहा है। इसका मतलब है कि अक्षय कुमार भारत के नागरिक हैं।

अक्षय कुमार कनाडा के नागरिक हैं, यह खबर सबसे पहले साल 2016 में आई थी। इसमें कहा गया कि एक्टर को लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया और ब्रिटेन के इमिग्रेशन अधिकारी उनके कनाडाई पासपोर्ट की जानकारी हासिल कर रहे हैं। मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”अधिकारियों ने बताया कि कनाडाई नागरिक बिना वीजा के ब्रिटेन में बतौर पर्यटक आ सकता है। हालांकि जब अक्षय से उनके आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह फिल्म शूटिंग के लिए आए हैं, जिसके लिए वीजा जरूरी होता है। इसी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया।

भारत में यह है नागरिकता कानून: संविधान के अनुच्छेद 9 या नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 8 के मुताबिक दोहरी नागरिकता मान्य नहीं है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास किसी अन्य देश का पासपोर्ट है तो आप भारतीय पासपोर्ट नहीं रख सकते। भारतीय संविधान के आर्टिकल 9 के मुताबिक अगर कोई शख्स स्वेच्छा से किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल करता है तो वह भारत का नागरिक नहीं होगा।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version