featured

शिल्‍पा शिंदे से हारने वाली हिना खान का इंटरव्‍यू, जानिए…

SI News Today

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विनर बनीं और हिना खान फर्स्ट रनर अप। हिना खान ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि शो का हिस्सा रहे सभी कंटेस्टेंट्स साथ में एक स्पेशल ट्रिप पर जा रहे हैं जहां पर वह भर के भीतर हुई सारी चीजें भूल कर साथ में इंजॉय करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शो का विनर अनाउंस होने के बाद पार्टी हुई है और अब घर की भीतर की हर तकरार को भुला कर वे सभी एक स्पेशल ट्रिप पर जा रहे हैं।

हिना खान घर से बाहर आने के बाद वह कौन सी आदत है जिसे वह खुद में बदलना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में हिना खान ने कहा- जब हम घर के भीतर आपस में रोज लड़ कर अगले दिन एक दूसरे को गले लगा सकते हैं तो बाहर क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि वह अब से जिंदगी में हमेशा अपनी तरफ से सामने वाले के लिए हाथ बढ़ाएंगी। हिना ने कहा कि घर के भीतर हुई जितनी भी चीजें हैं उनमें से किसी के लिए भी उन्हें कोई भी पश्चाताप नहीं है। हिना खान ने कहा कि सलमान खान ने आकर उन्हें और शिल्पा को यह बताया कि दोनों में 1000 वोटों से भी कम का फर्क था

शादी के सवाल पर हिना खान ने कहा कि अभी वह शादी करने नहीं जा रही हैं। हिना खान के बॉयफ्रेंड की घर में एंट्री होने के बाद दर्शकों के जेहन में शिल्पा शिंदे के बारे में कई सारे सवाल उठने लगे थे। हिना खान ने कहा कि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और वह घर से बाहर जाने के बाद भी दोस्त ही बनी रहेंगी।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version