featured

IPL की टीमों के नाम याद कर रही हैं धोनी की बेटी जीवा

टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें जीवा आईपीएल में खेलने वाली टीमों का नाम ले रही है. जीवा ने कुल 6 आईपीएल टीमों का नाम लिया. जीवा वीडियो में अकेली दिखाई दे रही हैं, लेकिन वीडियो में साक्षी की आवाज भी सुनाई दे रही है. साक्षी जीवा को टीम के नाम गिनवा रही है और जीवा उन्हें दोहरा रही है.

वीडियो में जीवा जिन छह शहरों का नाम ले रही हैं उनमें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं. इन शहरों का नाम भी जीवा के मुंह से किसी संगीत की तरह मालूम पड़ रहा है. वह अपनी तोतली आवाज में पूरी कोशिश कर रही हैं कि ठीक से नाम ले सकें.इस वीडियो को एमएस धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

गौरतलब है कि आईपीएल 5 अप्रैल से शुरू होगा, धोनी पुणे की ओर से आईपीएल में खेलेंगे. पुणे की टीम ने आईपीएल से पहले धोनी को कप्तानी से हटा दिया है.

Leave a Reply

Exit mobile version