IPL-11 KKR और CSK के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाला नाइट राइडर्स को 5 विकेट से मात दी। CSK ने 5 विकेट खोकर 19.5 ओवर में इस मुकाबले को जीता।इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तेज शुरुआत की। पांच ओवर तक चेन्नई ने बिना विकेक गंवाए 50 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया था। शेन वॉटसन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि वह आउट हो गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 203 रनों की चुनौती पेश की। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। के सुनील नरेन (12), क्रिस लिन (22), नीतीश राणा (16), रॉबिन उथप्पा (29), रिंकू सिंह (2) और दिनेश कार्तिक (26) आउट हुए।
कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने नाबाद 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टॉम कुरेन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले कोलकाता के सुनील नरेन (12), क्रिस लिन (22), नीतीश राणा (16), रॉबिन उथप्पा (29), रिंकू सिंह (2) और दिनेश कार्तिक (26) आउट हुए। लिन का विकेट रविंद्र जडेजा की झोली में गया। इससे पहले सुनील नरेन दो छक्के लगाकर चलते बने थे। सुनील 12 रन बनाकर हरभजन की फिरकी के चक्कर में आउट हो गए।
वहीं दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जहां एक समय में मैच केकेआर की झोली में जाता दिख रहा था वहीं सीएसके ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। रविन्द्र जडेजा ने 6 के साथ पारी का अंत किया।
CSK की ओर से शेन वॉटसन ने 42, अंबाती रायडू ने 39, सुरेश रैना ने 14, धोनी ने 25, सैम बिलिंग्स ने 56, रविन्द्र जडेजा ने 11 और ड्वेन ब्रावो ने 11 रनों का योगदान दिया।केकेआर की ओर से बॉलिंग कराते हुए पियूष चावला, सुनील नरेन और कुलदीप यादन ने 1-1 विकेट और टॉम कूर्न ने 2 विकेट लिये। सैम बिलिंग्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।