बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 155 रन बनाए। जवाब में RCB ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB की जीत में सबसे अहम योगदान एबी डिविलियर्स का रहा जिन्होंने 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 57 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डि कॉक 45, मनदीप सिंह 22, विराट कोहली 21 और वॉशिंगटन सुंदर ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब इतने कम स्कोर पर भी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी।
RCB 159/6 (19.3 Ovs)
KXIP 155 (19.2 Ovs) ऑलआउट
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब – केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, करुण नायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाय. मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेंडन मैक्कुलम, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, यजुवेंद्र चहल और उमेश यादव।