featured

IPL 2018: KKR ने जीता टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, यजुवेंद्र सिंह चहल, उमेश यादव

केकेआर की प्लेइंग इलेवन : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, विनय कुमार, मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव, सुनील नरेन

केकेआर यहां एक बार फिर पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. जब टीम ने पहले मैच में आरसीबी को महज 49 रन पर आउट कर जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में नरेन की 17 गेंद में 54 रन की पारी के बूते आरसीबी को शिकस्त दी थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुआई में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत आज मजबूत मानी जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी. केकेआर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के बिना नई पहचान बनाना चाहेगी और ऐसे में रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डंस में दर्शक अगर आरसीबी की जर्सी पहने विराट कोहली के लिए तालियां बजाते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खिलाफ केकेआर का रिकार्ड 12-9 का है. जीत प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी केकेआर के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने आरसीबी के मुकाबले अपनी टीम को ‘कमजोर’ बताया.

Leave a Reply

Exit mobile version