Irrfan Khan helped Shahrukh not sick! Know the case …
न्यरो एंडोक्राइन ट्यूमर की बिमारी से पीड़ित इरफान खान बीते कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं. इसी बीच मीडिया में इरफान को लेकर खबर आई कि बॉलीवुड में उनके अजीज दोस्त शाहरुख खान ने अपने लंदन स्थित बंगले की चाभी इरफान खान के परिवारवालों को दे दी है ताकि वो और इरफान वहां आराम से घर जैसा ही महसूस कर सकें.
इस खबर को सुनने के बाद हर तरफ शाहरुख की काफी तारीफ भी की जा रही थी. लेकिन अब इरफान खान के प्रवक्ता ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा, “शाहरुख और इरफान को लेकर जो भी कहानियां चल रही हैं वो केवल अफवाह है. लगता है कि किसी ने अपने अविश्वसनीय सूत्र से लेकर ये खबर बनाई है. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.”
आपको बता दें कि इरफान और शाहरुख निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘बिल्लू’ (2009) में साथ काम कर चुके हैं. अब इरफान फिल्म ‘कारवां’ में नजर आएंगे जो 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख अपनी फिल्म ‘जीरो’ के काम को लेकर व्यस्त हैं.