featured

स्ट्रगल के दिनों में इस खोली में रहते थे जैकी श्रॉफ, जानिए…

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. जैकी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत ‘हीरो’ से की थी. उनकी यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जैकी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. दरअसल, जैकी का असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है. वह फिल्मों में आने से पहले अपनी मां के साथ मुंबई में एक चाल में रहते थे. वह मुंबई के मालाबार एरिया के तीन बत्ती में एक चाल में रहते थे. हाल ही में वह इस चाल में गए और उन्होंने बताया कि वह यहां कैसे रहा करते थे.

दरअसल, फिल्म ‘फैशन’ में नजर आए एक्टर अरजन बाजवा में अपने इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ के साथ तीन वीडियो शेयर की हैं. इन वीडियो में जैकी, अरजन को अपने इस घर के बारे में बता रहे हैं और उन्हें घर भी दिखा रहे हैं. इसमें पहली वीडियो में अरजन और जैकी कार में दिखाई दे रहे हैं और दूर से इस एक कमरे के घर को देख रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में जैकी अपने घर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और तीसरे वीडियो में वह बता रहे हैं कि जब वह वहां रहते थे तो कमरे में कहां रसोई होती थी. उनकी मां किस तरह से एक कमरे को दो हिस्सों में बांट देतीं थी.

गौरतलब है कि जैकी जल्द ही एक गुजराती फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह उनकी पहली गुजराती फिल्म है और उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है. उनकी इस फिल्म का नाम ‘वेंटिलेटर’ है. अपनी इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिता का संबंध गुजरात से था और अब मैं अपने करियर की पहली गुजराती फिल्म कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं वेंटीलेटर के गुजराती संस्करण में अपने किरदार के साथ न्याय कर पाने में पूरी तरह सक्षम रहूंगा. अब मैं 11वीं भाषा में फिल्म कर रहा हूं, जो भारत में बोली जाती है, इसलिए मैं फिल्म में सही तरीके से बोलने की पूरी कोशिश करूंगा.

Leave a Reply

Exit mobile version