सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के लिए जैकलीन फर्नांडिज और इसकी टीम अबू धाबी में शूट कर रही थी जहां से अब एक घटना की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन को शूटिंग के दौरान आंखों पर गंभीर चोट लग गई है. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन शॉट के समय स्क्वैश खेल रही थीं जब अचानक एक बॉल तेजी से आकर उनकी आंखों पर जा लगी.
डॉक्टर्स कर रहे हैं ट्रीटमेंट
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन को बॉल लगने के बाद उनकी आंखों से खून बहने लगा. इसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. अब इलाज पूरा होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
दबंग टूर में परफॉर्म नहीं करेंगी जैकलीन
ये भी रिवील किया गया कि जैकलीन कल पुणे में दबंग टूर में सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाली थी. लेकिन अब चोट लगने के कारण वो दबंग टूर के कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगी.