फिल्म ‘बागी 2’ का चौथा सॉन्ग ‘एक दो तीन’ का टीजर आज मेकर्स ने शेयर किया है. ये गाना असल में 90 के दशक का हिट सॉन्ग है जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इस गाने के रीक्रिएटेड वर्जन में अब जैकलीन फर्नांडिज अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
इस फिल्म से इससे पहले ‘मुंडियां’, ‘ओ साथी’ और ‘लो सफर’ सॉन्ग को रिलीज किया गया जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पोंस मिलता दिखाई दिया और अब फिल्म का ये गाना रिवील किया गया है. इस गाने को गणेश आचार्य, सरोज खान और अहमद खान ने मिलकर कोरियोग्राफ किया है.
इस गाने के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, “मैं उस लम्हे का इंतजार नहीं कर सकती जब माधुरी मैम इस गाने को देखेंगी. ये गाना मेरी ओर से उन्हें ट्रिब्यूट है. ओरिजिनल गाने में उनका परफॉर्मांस लाजवाब है. मेरी छोड़ो कोई भी उनका जैसा इस तरह से डांस नहीं कर सकता है.”
इस गाने में जैकलीन के कॉस्टयूम को भी खुद मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है.