‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और ‘अय्यारी’ के बाद अब जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी एक साथ फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म को टी-सीरीज और एमे एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. जिसे डायरेक्ट करेंगे मिलाप जावेरी.
मनोज बाजपेयी और जॉन अब्राहम साथ करेंगे काम
‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में दमदार भूमिका अदा करने के बाद जॉन अब्राहम ‘अय्यारी’ में ऑफिसर की भूमिका निभा चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ बहुत जल्द एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज और एमे प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. जिसे डायरेक्ट करेंगे मिलाप जावेरी. इस फिल्म की शूटिंग 5 मार्च 2018 से शुरु की जाएगी. और साल के आखिर में ये फिल्म रिलीज की जाएगी.
‘पद्मावत’ के चक्कर में फंसी ‘अय्यारी’ और ‘परमाणु’
‘पद्मावत’ की रिलीज के चलते जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. वैसे ‘अय्यारी’ एक और मामले में फंस गई थी क्योंकि इसमें रक्षा मंत्रालय ने कुछ बदलाव करने को कहा था लेकिन बाद में इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी गई. वहीं, ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ के मेकर्स ने फिल्म को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिखाने की बात कही थी.