featured

जॉन अब्राहम बोले- मेरे और अक्षय के बीच कोई लड़ाई नहीं है!

John Abraham says- There is no fight between me and Akshay!

अभी हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. लेकिन एक ऐसी बात जॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है वो अक्षय और उनके रिश्ते को बयां करती है.

जॉन ने किया अक्षय के लिए ट्वीट
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ काफी अच्छा कारोबार कर रही है. इसी बीच जॉन ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने सुना है कि मैं और मेरे भाई अक्षय कुमार लड़ रहे हैं…वो मुझे मारेंगे. माफी चाहता हूं लेकिन इन सारी बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है. केवल स्क्रीन पर इस वक्त परमाणु में ही धमाके हो रहे हैं.’

विवादों में भी रही फिल्म
जॉन अब्राहम की इस फिल्म का विवादों से गहरा नाता रहा है. क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा और जॉन के बीच काफी खींच-तान हुई जिसके बाद ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया. जॉन ने अपने पक्ष को मजबूती से कोर्ट में रखा और ये केस आखिरकार वो जीत गए. प्रेरणा अरोड़ा का कई और फिल्मों से भी विवाद रहा है.

Leave a Reply

Exit mobile version