featured

जरीन और करण स्टारर फिल्म की पहले दिन की कमाई, जानिए यहाँ…

बॉलीवुड एक्टर जरीन खान और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म 1921 इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। विक्रम भट्ट स्टारर इस हॉरर मूवी का ट्रेलर को देखने के बाद हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है। 12 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘कालाकांडी’ और अनुराग कश्यप निर्देशिक की फिल्म ‘मुक्काबाज’ के साथ आई है और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे बिजनेस के लिए इसे तगड़ी टक्कर झेलनी होगी।

बिजनेस की बात करें तो फिल्म को तकरीबन 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और मेकर्स ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की ऑडियंस को टारगेट किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो यह एक दिन में 3.5 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म पहले वीकेंड तक 8-9 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। क्योंकि एक ही दिन में 3 फिल्में रिलीज की गई हैं तो देखना यह होगा कि किस फिल्म को माउथ टु माउथ पब्लिसिटी ज्यादा मिलती है।

कहानी की बात करें तो फिल्म में जरीन खान ‘रोज’ और करण कुंद्रा ‘आयूष’ की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों फिल्म में बुरी शक्तियों से लड़ते दिखेंगे। आयूष इंडिया से इंग्लैंड म्यूजिक सीखने आता है। लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में कुछ ऐसी शक्तियां दस्तक देती हैं जो उसे अंधेरे में धकेलने की साजिश रचती हैं। एक महीने में आयूष को अहसास हो जाता है कि जिस छत के नीचे वह है उसके अलावा भी वहां कोई है जो उसे देख रहा है।

Leave a Reply

Exit mobile version