featuredमहाराष्ट्र

दमकल अधिकारी को मिली जमानत: कमला मिल्स केस

Kamla Mills case: Fire brigade officer gets bail

बंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को कमला मिल्स अग्निकांड के संबंध में गिरफ्तार मुंबई के एक दमकल अधिकारी को जमानत दे दी. पिछले साल दिसंबर मध्य में मुंबई के कमला मिल्स परिसर के दो ‘रूफ टॉप’ रेस्तरां में आग लगने के बाद दमकल अधिकारी राजेंद्र पाटिल तथा अन्य को गिरफ्तार किया गया था.

पाटिल ने 29 दिसंबर को अग्निकांड से एक सप्ताह पहले ही ‘वन एबव ’ रेस्तरां को प्रमाणपत्र दिया था. इस घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी. उन्हें कर्तव्य में कथित लापरवाही के लिये भादंसं की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया था. दोनों रेस्तरां के मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. पाटिल ने सत्र अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

न्यायमूर्ति ए एस गडकरी ने पाटिल के वकील की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि उन्होंने भले ही आग वाले दो में से एक ‘वन एबव’ रेस्तरां को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र दिया था लेकिन वह यह पता नहीं कर सकते कि बाद में मालिकों ने अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करके परिसर में ढांचागत बदलाव किया.

Leave a Reply

Exit mobile version