featured

ZERO टीज़र में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ भी आईं नजर, देखिये…

आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म का टाइटल (जीरो), इसमें शाहरुख खान का लुक और टीजर सोमवार को रिलीज हो चुका है। बताया तो यह जा रहा था कि फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी होंगी, हालांकि टीजर वीडियो में सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान ही नजर आए। यदि आपने भी टीजर वीडियो में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को मिस किया तो आपको बता दें कि इस वीडियो में कैटरीना कैफ भी थीं। क्या आपने गौर नहीं किया? चलिए हम आपको बताते हैं।

यदि आप गौर से देखेंगे तो जिस शॉट में शाहरुख चश्मा और जैकेट पहन कर महफिल के बीच नाच रहे हैं उसमें उनकी जैकेट पर नजर आ रही तस्वीर कैटरीना कैफ की ही है। तो इस तरह आनंद एल.राय ने शाहरुख के साथ कैटरीना को भी टीजर में दिखा ही दिया है। हालांकि उनकी फुल प्रूफ एंट्री तो लगता है कि ट्रेलर में ही होगा। क्योंकि फिल्म तो साल के अंत में ही रिलीज होगी तो अभी बहुत से राज खुलने बाकी हैं। आज ही निर्देशक आनंद ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘जीरो’ क्यों रखा।

मालूम हो कि शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में वह एक बौने का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी और बाकी चीजें अभी तक साफ नहीं हैं। शाहरुख ने न्यू ईयर के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक अपने फैन्स को तोहफे की तरह दिया है।

Leave a Reply

Exit mobile version