featured

जानिए, जया प्रदा की जिंदगी से जुडी हुई बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुंदरी में जन्मी जयाप्रदा का नाम ललिता रानी है। उनके पिता कृष्णा तेलूगु फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर थे।

जयाप्रदा का बचपन से ही डांस में इंट्रेस्ट था। उनकी मां नीलावनी ने डांस के प्रति उनके बढ़ते इंट्रेस्ट को देखा और उन्हें डांस सीखने के लिए प्रेरित किया, 17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म ‘सरगम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

इस पहली फिल्म के लिए जयाप्रदा को केवल 10 रुपये प्राप्त हुए लेकिन उनके तीन मिनट के डांस को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता -निर्देशक काफी प्रभावित हुए और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा के सौंदर्य और अभिनय से काफी प्रभावित थे, उन्होंने जयाप्रदा को विश्व की सुंदरतम महिला माना था।

साल 1976 जयाप्रदा के सिने करियर का महत्वपूर्ण साल साबित हुआ। इस साल में उनकी कई हिट फिल्में आईं। साल 1977 में जयाप्रदा के सिने कैरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘आदावी रामाडु’ प्रदर्शित हुई और सुपरहिट रही।

साल 1984 में जयाप्रदा के सिने कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘शराबी’ प्रदर्शित हुयी। इसमें उनपर फिल्माया गीत
‘दे दे प्यार दे’ दर्शकों ने काफी पसंद किया।

80 के दशक में जब जया अपने करियर में उंचाइयों पर थीं उसी दौरान उनके घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी।रेड पड़ने के बाद उनका करियर ग्राफ भी गिरने लगा। ऐसे में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने उनका साथ दिया और मदद की।

जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा धीरे-धीरे अच्छे दोस्त बन गए और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नहाटा पहले से शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी थे। लेकिन जया को इस बात कि कोई फिकर ही नहीं थी। नहाटा ने बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए 1986 में जया प्रदा से शादी की। इस खबरे से पूरे बॉलीवुड मे सनसनी फैल गई। हैरानी की बात ये रही की नहाटा की पहली वाइफ ने भी इस शादी का कभी विरोध नहीं किया।

शादी के बावजूद जयाप्रदा को पत्नी का वो दर्जा नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था, क्योकि वो कभी उनके घर पर नहीं रह सकती थी उनके घर पर तो पहली वाइफ और बच्चे साथ रहते थे। जया प्रदा का अपना कोई बच्चा नहीं हुआ। उन्होंने अपनी बहन के बेटे सिद्दू को गोद लिया। वे अपने गोद लिए बेटे के साथ ही रहती है। आज भी जयाप्रदा साउथ की फिल्मों में बिजी हैं और राजनीति में सक्रीय हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version