featured

कोहली एंड कंपनी ने वनडे सीरीज में दिखाई असली क्षमता: सैयद किरमानी

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने अपनी असली क्षमता और प्रतिभा एकदिवसीय श्रृंखला में दिखाई है। किरमानी ने बेंगलुरु से ‘पीटीआई’ से फोन पर कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में हालात से सामंजस्य बैठाने से पहले ही उन्होंने (भारतीय टीम ने) टेस्ट श्रृंखला गंवा दी। उन्होंने हालांकि अच्छी वापसी की और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपनी क्षमता दिखाई और इसे जीता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपनी असली क्षमता और प्रतिभा दिखाई तथा वनडे सीरीज जीती।’’

टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 5-1 से जीती। किरमानी ने कहा कि कीपिंग तकनीक सहित कई पहलुओं को लेकर महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करना ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने नतीजे दिए हैं जो अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब नतीजों का खेल है। जो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें पता नहीं है कि उसने हर जगह नतीजे दिए हैं।’’

किरमानी ने कहा, ‘‘आजकल हर जगह नतीजे देखे जाते हैं, तकनीक नहीं।’’ किरमानी ने धोनी के प्रदर्शन के अलावा उनकी कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘वह खेल के तीनों प्रारूपों में टीम को शीर्ष पर ले गया और मोर्चे से अगुआई की। वह देश का शानदार दूत रहा और उसमें महान नेतृत्वकर्ता की सभी क्षमताएं थी। तो फिर उसकी तकनीक के बारे में बात क्यों करें, जब उसने नतीजे दिए हैं।’’ पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरमानी ने कहा कि विशेषज्ञ विकेटकीपर आधुनिक क्रिकेट में प्रासंगिक नहीं है विशेषकर सीमित ओवरों के प्रारूप में।

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली और पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए हाल ही में पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा कि देश में क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। विश्वनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से कोहली खेल रहे हैं, ऐसे में वह सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की भी विश्वनाथ ने सराहाना की थी।

Leave a Reply

Exit mobile version