Bigg Boss 11, 18th November 2017: आज सलमान बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार लाए हैं। घर में पूरे हफ्ते भर में जो गलत काम घर वाले करते हैं उसे लेकर सलमान पहले तो सारे घर वालों की खबर लेते हैं। तो दूसरी तरफ घर में खास मेहमानों की भी एंट्री होती है। ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि सनी लियोनी और अरबाज खान होते हैं। जल्द सनी की फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके चलते सनी और अरबाज बिग बॉस के घर पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस दौरान सनी घरवालों के लिए घर में एक टास्क भी लेकर जाती हैं।
‘थोड़ा खाओ थोड़ा लगाओ’- इस टास्क में सनी घर वालों के लिए बहुत सारे सॉस लेकर जाती हैं। जिस घर वाले को जो जिस सॉस के जैसा लगता है वह उस घर सदस्य को लगाना होता है। टास्क में घर सदस्यों के सामने मेल्ट चॉकलेट से लेकर साबुत अंडे रखे होते हैं। इस दौरान एक-एक कर के घर सदस्य को बुलाया जाता है और वैसा ही सॉस सामने वाले को लगाया जाता है।
Bigg Boss 11, 18th November 2017 Full Episode Written Updates Here
-सलमान बताते हैं कि इस बार तीन सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं- बेन, सपना और हिना। सलमान कहते हैं कि कल यानी रविवार को सलमान बताएंगे कि अब घर से कौन बाहर जाने वाला है।
-सलमान सनी से पूछते हैं कि आप तो रह चुकी हैं घर में। सलमान कहते हैं आपको एक वर्ड में बताना है बिग बॉस के घर के बारे में। सनी कहती हैं कि वो वर्ड है ‘क्रेजी’।
-इसके बाद सनी हितेन को बुलाती हैं। सनी हितेन को केले के पत्ते की माला देती हैं। हिेतेन आकाश को माला पहनाते हैं। अब सनी हिना को बुलाती हैं। हिना को अंडा मिलता है, हिना विकास को कहती हैं कि आपकी हाइट लंबी है लेकिन सोच आपकी छोटी है। इसके बाद हिना उनके सिर पर अंडा फोड़ती हैं।
-अगली होती हैं अर्शी, सनी उन्हें मक्खन देती हैं। अर्शी इसके लिए हितेन को चुनती हैं। अर्शी हितेन के मुंह पर मक्खन लगाती हैं। रीजन देती हैं कि वह मक्खनबाज हैं। वह इसे भी सही बोलते हैं और उसे भी सही बोलते हैं।
-टास्क में सनी पहले शिल्पा को बुलाती हैं। वह कहती हैं आपके लिए चिली सॉस है जो आपको घर में बोरिंग लगता है आप उसे लगा दीजिए। शिल्पा कहती हैं- सपना। इसके बाद सपना को चिली सॉस हाथों पर लगाया जाता है। इस दौरान सपना गाना गाती हैं ‘मोहब्बत है मिर्ची’। अब सनी विकास को बुलाती हैं। सनी उन्हें चॉकलेट सॉस देती हैं। विकास हिना के मुंह पर चॉकलेट लगाते हैं।
-अब बिग बॉस में सलमान सनी लियोनी और अपने भाई अरबाज खान का स्वागत करते हैं। सलमान इस दौरान घर का एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें सनी घर वालों के साथ टाइम स्पेंट करती हैं। सनी इस दौरान घर वालों के लिए एक टास्क लेकर आती हैं। ‘थोड़ा खाओ थोड़ा लगाओ’।
-सलमान इस दौरान आकाश को कहते हैं कि आकाश आपको समझने की जरूरत है कि आप क्या कर रहे हो। सही गलत में फर्क समझो। पुनीश और बंदगी ने आपको बर्बाद कर दिया। यहां एक पल में हीरो बना जा सकता है, दूसरे पल में सब बर्बाद हो जाता है। इस दौरान सलमान आकाश को कभी ‘टकलानी’ तो कभी ‘ददलानी परिवार के शाकाल’ कहकर पुकारते हैं।
-इस दौरान सलमान आकाश से कहते हैं आकाश शिल्पा आपसे प्यार करती हैं। आपकी तो शिल्पा से बनती थी अचानक आप बदल गए। इस पर सलमान आकाश के साथ साथ बाकी लोगों की भी सलाह लेते हैं। आकाश कहते हैं कि शिल्पा ने गेम खेला है। पहले विकास से लड़ाई करके दिखाया उसके बाद दोस्ती भी कर ली। सलमान हिना से भी पूछते हैं तो हिना आकाश की तरफदारी करते हैं। लेकिन बाद में सलमान कहते हैं कि शिल्पा विकास की दोस्ती हो गई ये अच्छी बात है।
-अब बिग बॉस के घर में एंटर करते ही सलमान बताते हैं कि घर के अंदर आकाश और अर्शी की काफी अच्छी बनी हुई थी। लेकिन अचानक दोनों में अचानक टर्म्स बदल गए। इस दौरान घर के अंदर पुनीश शिल्पा को कहते हैं कि आकाश को तुमसे इसलिए दिक्कत हुई क्योंकि तुम अचानक बदल गईंं। वहीं आकाश हंसी में शिल्पा को दोबारा मम्मी कहते हैं।