featured

‘बागी 2’ के इस गाने में दिखी रौनी और नेहा की दर्दभरी दास्‍तां, देखिये…

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी की आने वाली फिल्‍म ‘बागी 2’ का एक और गाना रिलीज हो गया है. ‘लो सफर..’ टाइटल से आया यह गाना एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जिसमें रोनी और नेहा के बीच का प्‍यार और उनके दूर होने की कहानी नजर आ रही है. गाने की शुरुआत में रोनी कहता नजर आता है, ‘नेहा चार साल बाद तुम्‍हे मेरी याद आई.’ ‘बागी 2’ में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार साथ नजर आ रही है और इन दोनों के फैन्‍स उन्‍हें साथ देखने के लिए काफी उत्‍साहित हैं.

‘लो सफर’ को सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को मिथुन ने कंपोज किया है. गाने में दिशा और टाइगर के बीच काफी मजेदार केमिस्‍ट्री नजर आ रही है. इससे पहले इस फिल्‍म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. पहले गाने में जहां दिशा और टाइगर पंजाबी बीट्स पर थिरकते हुए नजर आए, तो दूसरा गाना रोमांटिक था, जिसमें इन दोनों का कॉलेज लव नजर आया. आप भी देखें फिल्‍म ‘बागी 2’ का यह नया गाना.

‘बागी 2’ में एक्शन सीन्‍स की भरमार है और फिल्म का एक अहम दृश्य हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है इसलिए फिल्म की एक्शन-पैक जोड़ी ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिंदगी मे दोहराने के लिए तैयार है. बात दें कि ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं और यह फिल्‍म 2 साल पहले 2016 में आई थीं. फिल्म के निर्माता ने ‘बागी 2’ के लॉन्च होने से पहले ही ‘बागी 3’ का भी ऐलान कर दिया. फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू होगी. ‘बागी 2’ 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Exit mobile version