आईपीएल-10 में गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 3 विकेट खोकर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 6 विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी। मुंबई की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। इस दौरान ओपनर सिमंस और पार्थिव पटेल के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। पार्थिव 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सिमंस ने 32 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। इसके बाद मुंबई को जल्द 2 झटके लग गए लेकिन पोलार्ड-पांड्या ने 55 रन की पार्टनरशिप कर टीम को बखूबी संभाला। हालांकि पोलार्ड ने 22 गेंदों में नाबाद रहते हुए शानदार 49 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 छक्के लगाए लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके। गेंदबाजी में मोहित शर्मा 2, जबकि अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया और संदीप शर्मा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
वहीं बात अगर पंजाब की बल्लेबाजी की करें तो उनकी शुरुआत भी बेहद अच्छी रही। ऋद्धिमान साहा के साथ 68 रन की साझेदारी करते हुए मार्टिन गप्टिल ने 36 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बात अगर ऋद्धिमान साहा की करें तो उन्होंने 55 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों के साथ ताबड़तोड़ 93 रन बनाए। पंजाब की इस पारी में दर्शकों को काफी बाउंड्री देखने को मिली। इस दौरान 18 चौके और 12 छक्के लगे, जिनमें अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने पांच शानदार छक्के लगाए। मुंबई के सभी गेंदबाज पारी काफी पिटते नजर आए। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर काफी कसी हुई गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें 1 सफलता भी हासिल हुई। उनके अलावा मैक्केलनघन और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट झटका।