featuredमहाराष्ट्र

मुंबई पुलिस की स्टंटबाज बाइकर्स को चेतावनी, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का VIDEO किया शेयर…

SI News Today

Mumbai Police’s Stunt Bike Warners, VIDEO Killed ‘Mission Impossible’ …

मुंबई पुलिस ने स्टंटबाज बाइकर्स को टॉम क्रूज की नई फिल्म मिशन इंपॉसिबल (MI6) की वीडियो क्लिप ट्वीट कर चेतावनी दी है. मिशन इंपॉसिबल भारत में भी अच्छी कमाई कर रही है. युवा वर्ग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहा है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने इसी फिल्म की एक क्लिप शेयर कर बाइकर्स को चेतावनी जारी की है.

मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘अगर आप मुंबई की सड़कों पर ऐसे स्टंट करते नजर आए तो आपको दंडित करना हमारे लिए इंपॉसिबल नहीं होगा.’ मिशन इंपॉसिबल की वीडियो क्लिप में टॉम क्रूज बगैर हेलमेट बाइक चलाते नजर आते हैं. इस वीडियो क्लिप में टॉम क्रूज अपनी खास बाइक पर दिख रहे हैं. लेकिन वह हेलमेट नहीं लगाए हैं. इसके बाद उनकी बाइक एक कार से टकराती है और टॉम क्रूज सड़क पर गिरे दिखते हैं. मुंबई पुलिस ने इस वीडियो के साथ संदेश दिया है कि लोग इस तरह के स्टंट मुंबई की सड़कों पर न दिखाएं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version