कल तक अपनी मां करीना कपूर खान की गोद में नजर आने वाले छोटे नवाब तैमूर अली खान आजकल अपनी मां की गोद से उतरकर उन्हें ही रास्ता दिखाने लगे हैं. अगर आप इन तस्वीरों को देखेंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि जो भी बात हम कह रहे हैं, वो हैं बिल्कुल सही.
मां को रास्ता बता रहे हैं तैमूर
अब देखिए कि समय कैसे अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता जाता है और इसी रफ्तार को पकड़कर बच्चे भी बड़े होते जाते हैं लेकिन कब वो हमें रास्ता दिखाने लगते हैं ये भी सभी जानते हैं लेकिन करीना के साथ ये एक्सपीरियंस बहुत पहले ही हो रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले तक तैमूर, करीना की गोद में नजर आते थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्होंने उनकी गोद में बैठना ही बंद कर दिया है और करीना कपूर को ही रास्ता बताने लगे हैं. अब तैमूर इतने बड़े कब हुए ये तो पता नहीं लेकिन रास्ता जरूर दिखा रहे हैं अपनी मां करीना को.
अपनी नानी से मिलने गए थे तैमूर
तैमूर अली खान अपनी मां करीना कपूर खान के साथ नानी बबीता से मिलने उनके घर पहुंचे थे. जैसे ही करीना ने तैमूर को कार से नीचे उतारा, वो करीना का हाथ पकड़कर अपनी नानी के घर की तरफ जल्दी से हो लिए. लग रहा था जैसे तैमूर को अपनी नानी से मिलने की बड़ी ही जल्दबाजी थी.