2018 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को सेथ मेयर्स ने होस्ट किया। हॉलीवुड का यह सालाना अवॉर्ड फंक्शन रविवार (7 जनवरी) को शुरू हुआ। निकोल किडमैन को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और एजिजाबेथ मॉस को ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड स्टर्लिंग ब्राउन को मिला। ब्राउन के लिए यह अवॉर्ड ज्यादा स्पेशल इसलिए भी था कि क्योंकि यह उनका पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो था। टीवी कैटेगरी की बात करें तो एचबीओ पर प्रसारित होने वाला ‘बिग लिटिल लाइज’ नाम का शो बेस्ट टेलिविजन लिमिटेड सीरीज में जीता।
बिग लिटिल लाइज के एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए यह अवॉर्ड मिला और ‘दि शेप ऑफ वॉटर’ के लिए एलेक्जेंडर डेसप्लेट को ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड मिला। इस बार का गोल्डन ग्लोब लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ओपरा विनफ्रे को दिया गया। गोल्डन अवार्ड्स में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अश्वेत महिला को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड मिला हो। इसके अलावा बेस्ट एक्टर इन म्यूजिकल/कॉमेडी का अवॉर्ड हैंडसम और टैलेंटेड जेम्स फ्रैंको के नाम रहा। चलिए आपको बताते हैं कि इसके अलावा और किस अभिनेता ने कौन सा अवॉर्ड जीता है।
बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर ड्रामा- (फ्रांसेस मेकडोरमंड)
बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर – गुलिर्मो डेल टोरो (दि शेप ऑफ वॉटर)
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी- जेम्स फ्रैंको (दि डिजास्टर आर्टिस्ट)
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर – एलिसन जेनी (आई, तोन्या)
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर – सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)
बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर – मार्टिन मैक्डॉनाग (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड – कोको
बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरन लैंग्वेज – इन दि फेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर – दिस इज मी (दि ग्रेटेस्ट शोमैन)
टीवी सीरीज में किस-किस को मिला अवार्ड
बेस्ट टीवी सीरीज, ड्रामा – दि हैंडमेड्स टेल