featured

राजस्थान के सिनेमा हॉल में चला पद्मावती का ट्रेलर…

बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप धारण कर लिया। खबर के मुताबिक राजस्थान के कोटा शहर में करणी सेना के कुछ सदस्यों ने एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की है। करणी सेना के सदस्यों की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि करणी सेना के सदस्य आकाश थिएटर के काउंटर और खिड़की के शीशे तोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस थिएटर में पद्मावती फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया, ‘लोकतंत्र में हर किसी को विरोध जताने का अधिकार है। अगर कोई लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करता है तो किसी को एतराज नहीं है। अगर वे कानून अपने हाथ में लेते हैं तो उन्हें कानून के तहत सजा दी जाएगी। मुझे बताया गया है कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

यह घटना तब हुई है, जब एक दिन पहले फिल्म निर्माता इस बार पर राजी हो गए कि जिन्हें फिल्म के कंटेंट को लेकर शक है, उन्हें वे सेंसर बोर्ड से पास हो जाने के बाद फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रनवीर सिंह नजर आएंगे। मूवी 1 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। बता दें, करणी सेना ने कुछ महीने पहले भी पद्मावती फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ और निर्देशक भंसाली के साथ मारपीट भी की थी। करणी सेना का कहना है कि पद्मावती मूवी में राजपूत समुदाय का अपमान किया गया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस मूवी में ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।’

Leave a Reply

Exit mobile version