भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भले ही हाई वोल्टेज रहता हो मगर पड़ोसी मुल्क के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए हैं। इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर बयान दिया है, जिसमें आमिर ने कहा है कि विराट कोहली के आउट होते ही टीम आधा मैच हार जाती है।
आमिर का कहना है कि, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मेरी गेंद पर अजहर ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था। कैच छोड़ने के बाद मुझे लगा कि अब हम आधा मैच हार गए हैं लेकिन थोड़ी देर बाद कोहली मेरी गेंद पर आउट हो गए।’ पांच साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा ‘ये सब आसान नहीं होता। इस दौरान खुद को फिट रखना बेहद जरूरी था और मैंने वो किया। इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी उन दो गेंदों ने उनकी छवि को यूके में बदल दिया है।’
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी -2017 का फाइनल मुकाबला 18 जून को ओवल में खेला गया था, जिसमें टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत महज 158 रन पर ही सिमट गया। भारत ने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (0) के रूप में अपना विकेट खोया। वहीं कप्तान कोहली (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत अपने विकेट यूं ही लगातार खोते रहा। हालात ये रहे कि टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई।
भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान 2, जबकि जुनैद खान 1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।