featured

पार्थिव पटेल को नहीं मिलेगा तीसरे टेस्ट में मौका, जानिए मामला…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (16 जनवरी) को तमिलनाडु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। कार्तिक को जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए रिद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने साहा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए कार्तिक को शामिल करने का फैसला लिया है।’

बोर्ड ने कहा कि दोनों टीमों के बीच न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही कार्तिक टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही साहा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। वह बोर्ड की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं। बयान में कहा गया, “गुरुवार को टीम के साथ अभ्यास के दौरान साहा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर ध्यान रख रही है।”

सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में तीन टेस्ट मैचों की इस सरीजी में भारतीय टीम प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका से 0-1 से पीछे है। केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 50) और डीन एल्गर (नाबाद 36) की सधी हुई पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को खराब रोशनी के कारण समय से पहले खेल खत्म होने तक 118 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक मेजबान टीम ने29 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे। डिविलियर्स और एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की है।

Leave a Reply

Exit mobile version