featured

पॉपुलर टीवी एक्टर का पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए फोटो वायरल!

Photo viral with leoplock with the wife of a popular TV actor!

आमतौर पर लोग फादर्स डे के दिन अपने पापा के साथ की फोटो शेयर करते है या अपने बच्चो के साथ फोटोशूट करते हैं, लेकिन टीवी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित ने कुछ अलग करके लोगों को हैरान कर दिया. रोनित ने अपनी वाइफ नीलम के साथ लिपलॉक करते हुए एक फोटो शेयर किया है. इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, ‘Thank you my love for making me the proud Father that I am today’ इस मैसेज में रोनित ने अपनी वाइफ को उन्हें पिता बनाने के लिए थैंक्स कहा है.

2003 में हुई थी नीलम से शादी
रोनित ने मॉडल नीलम सिंह से 2003 में शादी रचाई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. दो बेटी ओना और अदर और एक बेटा अगस्त्य. बता दें कि ओना, रोनित की पहली वाइफ की बेटी है. उनकी पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी. दोनों तब अलग हो गए थे, जब ओना 6 महीने की थी.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो रोनित सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू मूवी ‘लवरात्रि’ में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. इसके साथ ही आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आएंगे. रोनित ने ‘बात बन जाए’ (1999), ‘सुराग’ (2000), ‘कहना है कुछ मुझको’ (2004), ‘काव्यांजलि’ (2005), ‘कसम से’ (2009), ‘अदालत’ (2016) जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने ‘गाता रहे मेरे दिल’ (1992), ‘सैनिक’ (1993), ‘बॉम ब्लास्ट’ (1993), ‘हलचल’ (1995), ‘अग्निसाक्षी’ (1999), ‘हम दीवाने प्यार के’ (2001), ‘उड़ान’ (2010), ‘काबिल’ (2017), ‘मशीन’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है.

Leave a Reply

Exit mobile version