featured

पॉपुलर सीरियल वीरा के ‘प्रोड्यूसर’ रेप मामले में दोषी करार, हुई 7 साल की सजा…

Popular serial Veera’s ‘producer’ rap case convicted, sentenced to 7 years …

  

पॉपुलर सीरियल रह चुका ‘एक वीर की अरदास…वीरा’ के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर मुकेश मिश्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक मुकेश मिश्रा को रेप के मामले में दोषी पाया गया है. कोर्ट ने उन्हें इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मुकेश ने पहले एक्ट्रेस को शो में काम दिलाया और फिर एक्ट्रेस के साथ मेकअप रूम में बलात्कार किया और यही नहीं रेप के बाद एक्ट्रेस को धमकाया. कहा जा रहा है कि ये वारदात 12 दिसंबर 2012 की है. घटना के बाद मुकेश ने पीड़िता को धमकी दी. हालांकि पीड़िता ने अपनी आवाज उठाई और मुकेश के खिलाफ केस लड़ा.

एक वीर की अरदास वीरा” में एक्टर दिगांगना सूर्यवंशी, शिविन नारंग, विशाल वशिष्ठ, स्नेह वाग और फरनाज शेट्टी अहम भूमिकाओं में थे.

Leave a Reply

Exit mobile version