featured

‘बाहुबली 2’ की पहली सालगिरह पर भावुक हुए प्रभास!

प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को रिलीज हुए एक साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन आज भी लोगों के जेहन में इस फिल्म को लेकर तमाम बातें चलती रहती हैं. राजामौली की इस फिल्म ने 365 दिन का एक लंबा वक्त तय कर लिया है जिस पर प्रभास को यकीन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर फेसबुक पर एक बेहद ही भावुक पोस्ट किया है.

प्रभास ने किया भावुक पोस्ट
एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शानदार आंकड़ा पेश किया था. इस फिल्म की रिलीज को 365 दिन पूरे हो गए. लेकिन फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास को इस बात पर तनिक भी यकीन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अपनी इस फिल्म की पहली सालगिरह पर जश्न मनाने के लिए फेसबुक को चुना है और साथ ही उन्होंने यहां पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने ‘बाहुबली 2’ के हर एक सदस्य का धन्यवाद किया है. साथ ही तमाम फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने ‘बाहुबली 2’ को इतना प्यार दिया. उन्होंने लिखा है कि, ‘हमारी फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने एक साल पूरा कर लिया है. ये दिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. मेरे फैंस को मेरी तरफ से खूब सारा प्यार कि उन्होंने इसे इतना पसंद किया. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि आप लोग हमारे साथ इस खूबसूरत सफर के साथी बने. मैं अपने डायरेक्टर राजामौली और पूरी स्टारकास्ट का हमेशा अहसानमंद रहूंगा कि उन्होंने मेरे सफर को इतना खूबसूरत बनाया.’

करण जौहर ने भी जताई खुशी
इस फिल्म के एक साल पूरा होने की खुशी में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर करण जौहर ने भी इस फिल्म की पहली सालगिरह पर खुशी जताते हुए लिखा है कि, ‘मुझे भी इस बात की बहुत खुशी है कि मैं ‘बाहुबली 2’ का हिस्सा बन पाया.’

Leave a Reply

Exit mobile version