featured

आहना कुमरा निभाएंगी प्रियंका गांधी का रोल! जानिए रिपोर्ट…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जल्द ही हमें देखने को मिलेगी. इस फिल्म में अनुपम खेर प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में टीवी शो ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री आहना कुमरा प्रियंका गांधी का रोल निभाएंगी.

आहना कुमरा बनेंगी प्रियंका गांधी
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में आहना कुमरा, प्रियंका गांधी का रोल निभाती नजर आएंगी. आहना ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस खबर को कनफर्म किया. उन्होंने कहा कि, ‘हां, मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. हम अभी लुक पर काम कर रहे हैं, जब लुक पर फैसला हो जाएगा तो हम शूट शुरू कर देंगे. मैं इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.’ आहना इससे पहले ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में भी नजर आ चुकी हैं.

अनुपम खेर बनेंगे मनमोहन सिंह
इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही अक्षय खन्ना इस फिल्म में संजय बारू की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म संजय बारू की किताब पर ही आधारित है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत पहले ही सामने आ चुका है.

Leave a Reply

Exit mobile version