featured

इंडियन नेशनलिस्ट को प्रियंका ने बताया आतंकी!

Priyanka told Indian Nationalist terrorists!

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से हॉलीवुड में काम कर रही हैं और विदेश में ही रह रही हैं. प्रियंका का हॉलीवुड टीवी शो ‘क्वांटिको 2’ अप्रैल में शुरू हुआ था. इस शो को प्रियंका के भारतीय फैन्स भी फॉलो करते हैं लेकिन शो के हाल ही के एपिसोड की वजह से प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आपको बता दें कि क्वांटिको में प्रियंका एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उस वक्त फूटा जब शो के हाल ही के एपिसोड में प्रियंका एक भारतीय नेशनलिस्ट को आतंकी कहती हैं.

आपको बता दें कि शो के इस एपिसोड में न्यूयॉर्क को परमाणु बम से उड़ाने की साजिश का पता चलता है. जिस वजह से सबकी उंगलियां पाकिस्तान पर उठती हैं क्योंकि उसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अहम शांति वार्ता होने वाली होती है. हालांकि, जब एक शख्स को प्रियंका और उनका साथी पकड़ता है तो उसके बाद रुद्राक्ष की माला मिलती है. जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि यह भारतीय नेशनलिस्ट है जो हमले के जरिए पाकिस्तान को बदनाम करना चाहता है. शो के इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में प्रियंका द्वारा भारतीय नेशनलिस्ट को आतंकी कहे जाने पर उन्हें लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जब से मैंने शो का यह एपिसोड देखा उसके बाद से ही मैंने क्वांटिको देखना छोड़ दिया. प्रियंका के ऐसा कहने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यूजर ने लिखा, आपको पता भी है कि आप क्या कर रही हैं. सिर्फ पैंसो के लिए आपने देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपको भारतीयों को आतंकी कहने पर शर्म आनी चाहिए. एक हिंदुस्तानी होने के नाते आपको उन्हें इस सीन को करने से रोकना चाहिए था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए या शर्मिंदा क्योंकि भारतीय खुद ही खुद की इंसल्ट करते हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version