featured

नागिन-3 का प्रोमो आउट! पॉपुलर फिल्म से हुई तुलना…

आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन सीरीज के दर्शकों को इंतजार था. नागिन के दो सीजंस के बाद नागिन 3 को देखने के लिए शो के फैंस बेकरार थे. इस सीरीज के तीरसे सीजन का प्रोमो आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. टीजर में करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की प्रेम कहानी नजर आ रही है. कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी. उनका लुक भी प्रोमो में दिखाया गया है.

हालांकि सुरभि ज्योति अभी इस प्रोमो में नहीं दिखाई दी हैं जिनके इस शो में होने की काफी दिनों से खबरें आ रही है. आपको बता दें कि ‘नागिन’ के पहले दो सीजन में मोनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं. रजत टोकस का नया अवतार देख फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं करिश्मा की अदाओं का जादू भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

इस प्रोमो के आने के बाद नागिन की तुलना सनी देओल और मनीषा कोइराला की फिल्म जानी दुश्मन से हो रही है.आपको बता दें कि जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए इच्छारूपी नाग के रूप में धरती पर आता है

Leave a Reply

Exit mobile version